Table of Contents
ब्लैक फंगस क्या हे (What Is Black Fungus)
ब्लैक फंगस (Black fungus) एक काफी पुराना फंगस हे ये फंगस आमतोर पर उन प्याक्तियो में देखने को मिलता हे जो लंबे समय से मधुमेह या कई रोगों से ग्रिअस्थ हे क्योकि असे व्यक्तियों की रोग-प्रतिरोधक शक्ति बहुत कम हो जाती हे एसे व्यक्तियों को ब्लैक फंगस (Black Fungus) आसानी से अपना शिकार बना लेता हे यदि समय रहते इसका उपचार न किया जाए तो यह जनलेबा भी साबित हो सकता हे Black Fungus के लक्षण देखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए क्योकि ब्लैक फंगस का संक्रमण बहुत तेजी से फेलता हे यह ज्यादातर मिटटी तथा हल्का वायु में मोजूद होता हे
किन व्यक्तियों को ब्लैक फंगस से हे ज्यादा खतरा (Which people are more at risk from black fungus)
एसे व्यक्ति जो अभी कोरोना (coronavirus) से हॉस्पिटल से ठिक होकर घर पर आए हे एसे व्यक्तियों को ब्लैक फंगस से बहुत साबधान रहने के आवश्यकता हे क्यों की कोरोना संक्रमण बाले व्यक्तियों के उपचार में एस्टेरोइड (Asteroid) के ज्यादा इस्तमाल होने के कारण suger सामान्य से बहुत अधिक हो गयी हे जिसके कारण उन व्यक्तियों की रोग-प्रतिरोधक शक्ति कम हो गयी हे या एसे लोग जिनकी suger अधिक रहती हे उन सभी लोगो को black fungus से बहुत साबधान रहने की जरूरत हे
ल्यूकोरिया के लक्षण कारण 5 घरेलू उपचार
ब्लैक फंगस के लक्षण (Symptoms of mucormycosis)
ब्लैक फंगस जिसको mucormycosis नाम से जाना जाता हे यह कोई नया संक्रमण नहीं हे यह काफी बहले भी लोगो को संक्रमित करता तथा कुछ डॉक्टरो से बात करने के बाद उन्होंने ब्लैक फंगस mucormycosis के लक्षणों के बारे में बताया हे
ब्लैक फंगस की शुरुबात आपकी नाक दुबारा होती हे और यह आपके फेफड़ो नाक आंख तथा दिमाक (brain) को हनी पहुचता हे
ब्लैक फंगस में चहरे के एक तरफ बहुत तेजी से दर्द होयगा यह दर्द कोई आम दर्द नही बल्कि लगातार तेजी से होने बाला दर्द होगा
micormycosis में आंख से लगातार पानी चलता रहेगा तथा आँख में बहुत तेज दर्द होगा
Black Fungus में नाक से काले रंग का पानी बहार निकलेगा
इसमे आंख के निचे की त्वचा काली होने लगेगी
ज्यादा गम्भीर मामलो में नाक से खून भी आता हे
आँखों के रोग लक्षण सावधानिया और घरेलू उपचार | Eye diseases and home remedies
ब्लैक फंगस से बचने के लिए क्या करे (What to do to avoid black fungus)
ब्लैक फंगस से बचने के लिए इन बातो का ध्यान जरुर रखे –
- यह एक प्रकार का फंगस हे जो की सबसे अधिक मिटटी और वायु में भी पाया जाता हे यह उन लोगो को अपना शिकार आसानी से बना लेता हे जो बहुत समय से बीमार हो या एसे लोग जिनकी मधुमेह सामान्य से बहुत अधिक को या जो लोग कोरोना से लड़कर अभी अभी आए हे एक सबाल सभी लोगो के मन में उठता हे की इसे कैसे बचा जाए
- एसे लोग जो अभी अभी कोरोना से ठिक होकर आए हे बे सभी अपनी साफ सफाई का बहुत ध्यान रखे और कम से कम घर से बहार निकले
बार बार अपनी नाक को गर्म पानी से धोए और माक्स का उपयोग ज्यादा करे
नाक साफ करके उसमे सरसों का तेल लगाए
हरी सब्जिओ का सेबन अधिक करे सुबहा खाने में फलो का सेबन करे
अपने दांतों को सुबह शाम साफ करे - ये कुछ ध्यान में रखने योग्य बाते जो आपको ब्लैक फंगस से सुरक्षित रख सकती हे सबसे जरूरी बात यही हे की साफ सफाई का ध्यान रखे क्योकि गंदकी के कारण न जाने कितने रोगों का जन्म होता हे
पेट के अल्सर को घरेलू उपचारों से करे ख़त्म | Get rid of stomach ulcer with home remedies
डॉक्टर से सम्पर्क कब करना चाहिए (When should I contact the doctor)
नाक तथा चहरे के एक तरफ बहुत तेजी से दर्द होना दर्द का लगातार बने रहना यह सम्स्या बहुत गम्भीर हो सकती हे एसे में तुरंत हे डॉक्टर से संपर्क करे क्योकि ब्लैक फंगस बहुत तेजी से फेलता हे और सही समय पर उपचार न मिलने के कारण जान भी जा सकती हे यदि आपको अभी ये लक्षण दिखाई देते हे तो तुरंत हे डॉक्टर के पास जाए कोई भी लापरवाही न बरते