Table of Contents
पेट का अल्सर क्या हे (What is stomach ulcer)
शरीर के अन्दर होने वाले घावो को अल्सर कहते हे जब किसी व्यक्ति के आम्श्य में अल्सर (ulcer) हो जाता हे उस प्रकार के अल्सर को पेप्टिक अल्सर (peptic ulcer) कहा जाता हे पेट में अल्सर होना कोई आम रोग नहीं बल्कि बहुत खतरनाक बिमारी हे पेट में अल्सर (ulcer ) के कारण पेट दर्द ही नहीं अत्यधिक पीड़ा का सामना करना पडता हे घड़ी घड़ी यह दर्द घटता बढ़ता रहता हे पेट में अल्सर (stomach ulcer) होने के अन्य कई कारण हो सकते हे पेट में अल्सर आमतोर पर आहार नली (Alimentary Canal) पेट तथा आंत के ऊपरी भाग की अन्दर की झिल्ली में होती हे इसमे रोगी की परेशानिया बढती चली जाती हे तो चलिए जानते हे जब पेट के अल्सर का पता चलता हे तोअल्सर के लिए कोन कोन से उपचार बेहतर होते हे
पेट में अल्सर होना क्या हे (What is stomach ulcer)
पेट का अल्सर (peptic alcer) को दूसरे नाम गेस्ट्रिकअल्सर (Gastic ulcer) से भी जाना जाता हे ठिक समय अन्तराल पर भोजन न करने तथा तीखा ज्यादा मशालेदार भोजन का उपयोग करने से हमारे शरीर में पित्त का उत्पादन बढ़ जाता हे जिसके कारण पेट में अनेक रोगों का जन्म होता हे यह आपको आमाशय के उपर हिस्से में होता हे आमाशय के उपर हिस्से में होता हे इसकी शुरुआत जब होती हे जब भोजन पाचन में साहयक अम्ल आंत व आमाशय की अंदरूनी झिल्ली को नुक्सान पहुचाता हे हमारा पेट अनेको झल्लियो से बना हे जो की पेट के अंदरूनी परत पेप्सिन (pepsin) हाइड्रोक्लोरिक एसिड (hydrocloric acid) से बचाने में सहायक होती हे पेट की पाचन क्रिया को संतुलित बनाए रखने में यह हमारे शरीरी के उत्तको नुकशान भी पहुचा सकते हे (hydrochloric acid) और म्यूक्स झिल्ली के आपस में संतुलन बिगड़ने से ही अल्सर (ulcer) होता हे
CRP बढने के लक्षण कारण और घरेलू उपाय
पेट में अल्सर के लक्षण (Stomach ulcer symptoms)
पेट में तेज दर्द पेट के अल्सर का पहला लक्षण होता हे पेट में दर्द अन्य कई कारणों से भी हो सकता हे लेकिन लगातार तेजी से दर्द बने रहना यह अल्सर का लक्षण हो सकता हे इसके अतरिक्त सोते समय पेट में जलन होना जलन का लगातार बने रहना ज्यादा तर मामलो में पेट के अल्सर की पहचान खून की उल्टी आने से की जाती हे इसके अलाबा मल में खून आना या मल का रंग गहरा होना हर समय जी मिच्लाते रहना कुछ भी खाते पेट में दर्द शूरू हो जाना यह सभी पेप्टिक अल्सर के लक्षण देखे जाते हे इन पेट की जाच कराए
अल्सर कितने प्रकार के होते हे (What are the types of ulcers)
- अल्सर को मुख्यत तो प्रकार के होते हे
- गेस्ट्रिक अल्सर (gastric ulcer)
पेप्टिक अल्सर (peptic ulcers)
गेस्ट्रिक अल्सर के लक्षण (Symptoms of gastric ulcer) - गेस्ट्रिक अल्सर पेट के अन्दर होता हे यह आहार नली में भी हो सकता हे यह छोटी आंत के ऊपरी हिस्से में भी हो सकता हे इसके प्रमुख लक्षण जो आमतोर पर दिखाई देते हे
- पेट में दर्द या दर्द का लगातार बने रहना जब आपका पेट खली होता हे तो यह दर्द और तेजी से बढने लगता हे यदि पेट के अल्सर को ज्यादा समय व्यतीत हो गया हे तो इन मामलो में खून की उल्टी होना तथा मल का रंग गहरा होना ये सभी लक्षण गेस्ट्रिक अल्सर (stomach ulcer) के लक्षण हे
गले मे सूजन के कारण लक्षण घरेलू उपचार | Throat infection in hindi
पेप्टिक अल्सर होने के कारण (Due to peptic ulcer)
पेप्टिक अल्सर कई कारणों से हो सकता हे इसमे कुछ कारण मुक्य देखे जाते हे जो की Helicobactor Plylari एक बैक्टीरिया हे जो पेप्टिक अल्सर (stomach ulcer) होने का मुख्य कारण होता हे इसके अतरिक्त ज्यादा तेलिय व्यंजन खाना मसालेदार भोजन का आहार अधिक मात्रा में करना पेट में अधिक मात्रा में एसिड का बनना शराब पीना लगातर लम्बे समय से तम्बाकू का सेबन करना बहुत समय से दर्द नीबारक दबाइओ का सेबन करना मधुमेह का संतुलन न बनाए रखना या आपके जीवन में अधिक तनाव पूर्ण जीबन व्यतीत करना ये सभी पेप्टिक अल्सर (stomach ulcer) के कारण हे
अल्सर को केसे ठिक किया जा सकता हे (How ulcers can be cured)
पेट के अल्सर हो घरेलू उपचारों या आयुर्वेदिक उपचार तथा होमियोपैथी उपचार या एलोपैथिक उपचार इन सभी उपचारों के दुबारा पेट के अल्सर को ठिक किया जा सकता हे यदि आपको जल्द ही पेट के छाले यानि की अल्सर के बारे में पाता चल जाता हे तो आप पेट के अल्सर का इलाज घरेलू उपचार से कर सकते हे जो की अल्सर (ulcer) के उपचार निचे बताए गए हे जिनकी मदद से पेट के अल्सर को ठिक किया जा सकता हे
गेस्ट्रिक अल्सर के घरेलू उपचार (Gastric ulcer home remedies)
अल्सर (ulcer) यानी पेट के छालो को ठिक करने के कई आयुर्वेदिक उपचार हे जिनके प्रयोग दुबारा पेट के अल्सर को ठिक किया जा सकता हे
नीबू का सेवन करके अल्सर का उपचार (Ulcer treatment by consuming lemon)
सर्वप्रथम एक कप गर्म पानी में एक नीबू निचोड़ ले इसका प्रयोग प्रतिदिन करे असा करने से पेट के छाले नष्ट हो जायगे
आधा कप ठंडे (Cold) दूध में आधा नीबू निचोड़कर पी ले इसका उपयोग कुछ दिन करने से पेट के छाले ख़त्म हो जाय
बादाम के सेवन से अल्सर को केसे ठिक करे (How to cure ulcers with the use of almonds)
जोड़ो के दर्द का घरेलू उपचार | Joint Pain Home Remedies
यदि अल्सर के उपचारों में बादाम का सेवन किया जाए तो यह बहुत लाभकारी होता हे यदि बादाम को पीसकर इसका दूध बनाकर सुबह निहार मुह और रात को सोते समय इसका सेवन करने से पेट का अल्सर जल्द ही ठिक हो जाता हे इसके अतिरित अन्य कई उपचार हे जिनसे अल्सर का उपचार किया जा सकता हे
केले से करे अल्सर का उपचार (Treat ulcer with banana)
कच्चे या पक्के दोनों प्रकार के केले अल्सर के उपचार में काफी लाभकारी होते हे क्योकि केले में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हे जो पेट में छालो को उत्पन करने बाले एसिड को नष्ट करने में सहायक होते हे
शहद का उपयोग पेट के अल्सर में (Use of honey in stomach ulcer)
वेसे तो शहद का उपयोग यदि प्रतिदिन किया जाए यह अत्यंत ही लाभकारी होता हे इसे आपकी skin सुंदर तथा शारीर की blood शेल मजबूत होते हे शहद को नास्ते से पहले एक चमच्च शहद प्रितिदिन खाए जाने से शहद बैक्टीरिया से लड़ता है, डिहाइड्रेशन से बचाता है शहद पेट के छालो को उभरने से रोकता हे जिससे अल्सर होने के कारण काफी कम होते हे
हींग हे अल्सर का इलाज (Asafoetida O Ulcer Treatment)
हींग पांचन के लिए कितना लाभकारी होता हे यह आपको बताने की कोई जरूरत नही हे इसके विषय में आप सभी को अच्छी तरह से पाता ही हे लेकिन हींग का उपयोग अल्सर के लिए भी क्या जा सकता हे एक चमच्च हींग को पानी में घोल कर इसका एनिमा ले इसे पेट का अल्सर ठिक हो जाएगा
अल्सर के समय खान -पान का ध्यान (Diet care during ulcer)
रोज अपने खाने में एक सेव का प्रयोग करे सेव खाने से अल्सर का प्रभाव कम होता हे सेब में flavanoids होता है, जो H.pylori नामक बैक्टेरिया को पनपने से रोकता है।
रोज खाने में एक कटोरी दही में हल्का शकर मिलाके खाए इसे पेट के अल्सर के उपचार में काफी लाभ मिलता हे
हरी सब्जियों का सेवन करे
अब नही रहेगी हाई ब्लड प्रेशर की कोई परेशानी | Home Remedies for high blood pressure
मशालेदार भोजन से बचे ज्यादा मशाले खाने से पेट में गेस की समस्या उत्पन्न होती हे
प्याज तथा लहसुन का सेबन करने से भी अल्सर का उपचार किया जा सकता हे
एक चमच्च शहद का सेवन करे
डॉक्टर से सम्पर्क कब करना चाहिए (When should I contact the doctor)
पेट के अल्सर (Stomach ulcer) के कारण रोगी को बहुत दर्द होता हे यदि इसका सही समय पर उपचार न किया जाय तो यह कैंसर में भी परिवर्तित हो सकता है। इस लिए सही समय रहते डॉक्टर से सम्पर्क करे
Good artical and information