Heart blockage का मतलब ह दिल का सही तरहा से रक्त को शारीर में न पहुचाना – थोड़ी दूर चलते ही थकान का महसूस होना/ – थोड़ी-थोड़ी देर बाद में सीने में दर्द या चुभन होना / – ब्लड प्रेशर का घटते बढ़ते रहना – अकारण ही साँस का रुकना – घुटन सी महसूस होना
अगर आपको छाती और गले में जकडन या कुछ जमा हुआ महसूस हो या साँस लेने में परेशानी महसूस हो तो समझ लिजिए की ये सभी लक्षण कफ जमा होने के हैं। यदि इस कफ का जल्दी से कोई उपचार नहीं किया गया तो यह आगे चलकर एक बहुत बड़ी बीमारी का रूप ले सकता हैं।